google.com, pub-9576497421142308, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Hurry Up! Limited Seats Admission Open Oxford English School, Varanasi (Affiliated to CBSE, New Delhi)

Friday, 28 January 2011

जानिए बिना नंबर बदले कैसे बदलें कंपनी?

अगर आप अपनी मोबाइल कंपनी से परेशान हैं, या फिर कॉल दरें आपके बजट से हैं, ता आप भी अपना नंबर बिना बदले, ऑपरेटर बदल सकते हैं। यहां हम आपको बताएंगे, कि कैसे आप अपने मोबाइल की कंपनी बदल सकते हैं-

1. सबसे पहले आपको 8 अंकों का यूनीक पोर्टिंग कोड (यूपीसी) लेना होगा। इसके लिए आप अपने मोबाइल फोन से 1900 पर एसएमएस करें- PORT <मोबाइल नंबर>। कुछ ही क्षणों में आपको अपना यूपीसी मिल जाएगा।

2. अब आप जिस कंपनी की सेवा लेना चाहते हैं, उसके पास अपना यूपीसी लेकर जाएं। फॉर्म भरें और साथ में अपने फोटोग्राफ, एड्रेस प्रूफ एवं आईडेंटिटी प्रूफ की प्रतियां जमा कर दें।

3. तब तक इंतजार करें, जब तक नई ऑपरेटर कंपनी की ओर से सेवाएं शुरू करने का आपके पास कोई एसएमएस नहीं आता। उस दौरान हो सकता है आपका नंबर दो-तीन घंटे के लिए सक्रिय नहीं रहे।

4. करीब तीन से चार घंटे बाद मोबाइल को स्विच ऑफ करके नए ऑपरेटर द्वारा दिया गया सिमकार्ड डालें और सेवाएं शुरू।